MP News: आदिवासी समाज को मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दी सौगात, मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने की तारीफ
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में गुना की बमोरी विधानसभा के ग्राम महोदरा में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने की। जहां आदिवासियों को दी सौगातों को जिक्र किया गया।
गुना की बमोरी विधानसभा में आदिवासियों को मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सौगातें देने का काम कर रहे हैं, इसी बीच विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके जरिए आदिवासी समाज के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
आदिवासी महोत्सव के दौरान पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बमोरी विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है, जिसका श्रेय सिंधिया परिवार को जाता है, जिन्होंने आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए भी अपना खून पसीना बहाया है। इस मौके पर आदिवासी वर्ग से आने वाले पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने मंत्री महेंद्र सिसोदिया की जमकर तारीफ की और उनके द्वारा आदिवासियों के लिए किए जा रहे कामों को याद किया।
विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ और राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गये रंगारंग कार्यक्रमों ने भी खूब समा बांधा। इस दौरान जनजातीय समुदाय के संबंधित शासकीय कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न संस्थाओं एवं लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किया गया।