एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशविशेष

Indore news: सांवेर को सौगात देंगे मंत्री तुलसी सिलावट, इन कार्यों का होगा लोकार्पण

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र, उज्जैन रोड के बिजली उपभोक्ताओं को 17 अगस्त को करोड़ों के बिजली कार्यों की कई सौगातें मिलेगी। करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण होगा। दोपहर में आरडीएसएस के तहत देश के पहले 33/11 केवी के अत्याधुनिक ग्रिड का लोकार्पण जल संसाधन मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट और सांसद श्री शंकर लालवानी करेंगे।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण वृत्त अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन. शर्मा ने बताया कि स्थानीय विधायक श्री सिलावट ने क्षेत्र में बिजली कार्यों के लिए प्रस्ताव कंपनी मुख्यालय अग्रेषित कराए थे।

प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने उज्जैन रोड के विकास, ग्रामीणों की सुविधाएं, कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता को देखते हुए 82 करोड़ के कार्य मंजूर किए। इनमें से ईमलीखेड़ा का अत्याधुनिक ग्रिड भी शामिल है। इस ग्रिड का लोकार्पण श्री सिलावट और श्री लालवानी द्वारा गुरुवार दोपहर किया जाएगा। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि इसके अलावा राजोदा एवं गंगाडेम पिवड़ाय में भी ग्रिडों का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उज्जैनी, बिलोदा नायता, पालिया, पंचोला में ग्रिडों पर अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की जा रही है। क्षेत्र में 235 वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, वहीं 523 नवीन ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। 580 किमी क्षेत्र में निम्नदाब बिजली लाइन के कार्य के लिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि औद्योगिक, कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं की सुविधाओं का विस्तार एवं आगामी वर्षों की बिजली मांग बढ़ने के मद्देनजर कंपनी प्रबंधन ने सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है, कई कार्यों को पूर्ण किया गया है, शेष कार्य प्रगतिरत हैं।

सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा अन्तर्गत आरडीएसएस स्कीम के अन्तर्गत कुल 82.31 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुये हैं, जो आगामी दो वर्ष में पूर्ण किये जाएंगे। इस योजना के अन्तर्गत प्रमुख रूप से तीन 33/11 केव्ही के ग्रीड है जो कि इमलीखेड़ा, राजोदा, गंगाडेम (पिवडाय ) में प्रस्तावित है, जिसमें इमलीखेड़ा का कार्य पूर्ण हो गया है। यह देश का योजनान्तर्गत प्रथम ग्रीड है। इन सभी की लागत लगभग 4.66 करोड़ है। इमलीखेड़ा ग्रीड से आसपास के 5 गांव इमलीखेडा, बजरंगपालिया, पंचडेरिया, रिंगनोदिया के लगभग 2500 उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसी के साथ चार अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर क्रमशः उज्जैनी, विलोदा नायता, पंचोला एवं पालिया में स्थापित किये जायेंगे, जिनकी लागत 10.80 करोड़ है। इसी प्रकार 235 नं. वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ायी जाएगी एवं 513 नवीन ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे साथ ही एलटी लाइन के 580 किलोमीटर के कार्य किये जायेंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button