‘मिशन MP’ पर आएंगे राहुल गांधी, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 30 सितंबर को शाजापुर की कालापीपल विधानसभा में दौरे को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज करते हुए कहा कि, सबसे पहले राहुल गांधी से निवेदन है कि 2018 में उन्होंने जिन किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी उनसे माफी मांगे।
जिन बेरोजगारों को ₹4000 देने की बात कही थी उनसे माफी मांगे। जिन बहनों को कन्या विवाह में 51000 देने की बात कही थी और नहीं दिए उनसे माफी मांगे। उसके बाद मध्य प्रदेश की धरा पर कदम रखें हो सकता है कि ये सब वादे उन्होंने न किए हो कमलनाथ ने उनसे करवाया हो और आगे भी कमलनाथ झूठे वादे उनसे करवा सकते हैं इसलिए वह कमलनाथ से भरे मंच से माफी मंगवाए।
वहीं भाजपा की दूसरी सूची में दिग्गजों के नाम होने पर कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कहा कि, भाजपा को पता चल गया कि जमीनी हकीकत क्या है, इसलिए दिग्गजों को उतारा, इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा की, अजय सिंह पहले भी इसी भ्रम में रहे थे वह अभी भी इसी भ्रम में है, इसलिए उनकी ऐसी हालत है, पर यह बात सही है कि फिर से भाजपा सरकार बना रही है।