MP: MLA चिंतामणि मालवीय के नोटिस से सियासत टाइट, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जीतू पटवारी में बायनों की फाइट

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व उज्जैन सांसद और आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से भेजे गए इस नोटिस में सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अब इस मामले में कांग्रेस की एंट्री हो गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने चिंतामणि मालवीय का समर्थन करते हुए मोहन सरकार को घेरा.
चिंतामणि मालवीय को मिले नोटिस पर जीतू पटवारी के बयान से ससंदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उठे। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी के इशारे पर थोड़ी हमारी पार्टी चलेगी। हमारी पार्टी की अपनी आईडियोलॉजी है। हमारे नेताओं के निर्देश पर हमारी पार्टी चलेगी। हमारी पार्टी नियम कानून से चलती है किसी दूसरी पार्टी के नियम कानून से नहीं नहीं चलती।
इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय यही नहीं रुके, मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जीतू पटवारी इतने बड़े नेता नहीं हो गए। जीतू पटवारी महात्मा गांधी,दीनदयाल उपाध्याय,श्यामाप्रसाद मुखर्जी नहीं हो गए जो उनसे सलाह लेकर पार्टी चलाए। कुल मिलाकर चिंतामणि मालवीय को नोटिस मिलने से जहाँ सूबे की सियासत टाइट है वही बयानों की फाइट भी जारी है।