एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: परिवहन घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, उमंग सिंघार ने DG लोकायुक्त के ट्रांसफर पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश परिवहन घोटाला मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे लेकर बयान दिया है। साथ ही लोकायुक्त DG के तबादले को लेकर सरकार को घेरा है। वही मोहन सरकार ने कहा कि, कांग्रेस जहा मर्जी हो वहां जाए इसके लिए वो स्वतन्त्र है।

परिवहन घोटाले को लेकर लोकायुक्त, EOW और आयकर विभाग में शिकायत करने वाली मध्यप्रदेश कांग्रेस अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख करेगी। इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि परिवहन घोटाले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने लोकायुक्त DG जयदीप प्रसाद के तबादले पर लीपापोती करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि कई बड़े अधिकारी और नेता जद में आ रहे थे, इसलिए DG को हटाया गया।

वहीं इस मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि अभी इस केस को लेकर जांच जारी है और सरकार ने इसपर पूरी तरह से संज्ञान लिया है। विपक्ष को कहाँ जाना चाहिए इसके लिए वो स्वतंत्र है , जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है और विपक्ष को जांच पूरी होने तक रुकना चाहिए । सारंग ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी।

रविवार रात मध्यप्रदेश में पंद्रह आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम  डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का है। वो छह महीने पहले ही इस पद पर नियुक्त हुए थे। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापा मारने वाले जयदीप प्रसाद के ट्रांसफर को लेकर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

कुल मिलाकर परिवहन विभाग को लेकर कांग्रेस मैदान में डटी हुई नजर आ रही है और अब कांग्रेस विधायकों ने अब सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने की तैयारी शुरू कर दी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button