एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MLA गोलू शुक्ला का अलग अंदाज, बनेठी घुमाकर दम दिखाया
सियासत के गढ़ इंदौर में इन दिनों लोकसभा चुनाव की हलचल है, जहां बीजेपी नेता भी अपना-अपना दम चुनावी मैदान में दिखाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक गोलू शुक्ला बनेठी घुमाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं शुक्ला का ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जहां अब सियासत में ये वीडियो चर्चा का विषय बन चुका है.
इससे पहले भी विधायक गोलू शुक्ला के अलग-अलग अंदाज देखने मिल चुके हैं, जहां अबकी बार शुक्ला का बनेठी घुमाते हुए वाला वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. बहरहाल, शुक्ला के इस वीडियो का सियासत पर कितना असर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.