Indore: CM मोहन यादव ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, कही ये बात

CM डॉ. मोहन यादव ने कहा, इंदौर पर मां नर्मदा का आर्शीवाद है, यही वजह है कि इंदौर ने विकास के मामले में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, अहिल्या माता की नगरी में माँ नर्मदा की कृपा है, एकमात्र यही नदी है, जिसकी परिक्रमा और आचमन से जीवन धन्य हो जाता है, सीएम ने कहा कि नर्मदा के बना इंदौर की प्रगति सम्भव नहीं थी।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर में सुसज्जित नर्मदा किया लोकार्पण किया। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने धर्म और सँस्कृति के आधार पर धर्म आधारित प्रशासन चलाने का कार्य किया है, मुख्यमंत्री के भाव के अनुरूप ही इस चौराहे का सौंदर्यीकरण हुआ है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, यह हमारा सौभाग्य है कि मां नर्मदा की पहली अष्टधातु की प्रतिमा का लोकार्पण इंदौर में हुआ है, मां नर्मदा की परिक्रमा को प्रदर्शित करता यह भव्य चौराहा है, मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।