मोहन सरकार के मंत्रियों की पाठशाला, कामकाज की मिल रही ट्रेनिंग
राजधानी भोपाल में मोहन सरकार के मंत्रियों की 2 दिवसीय पाठशाला का आयोजन हो रहा है, जहां पाठशाला के दूसरे दिन भी सीएम डॉ. मोहन यादव समेत तमाम मंत्रियों ने पाठशाला में पहुंचकर कार्य अध्य्यन किया.
पाठशाला में शामिल होकर मोहन सरकार के मंत्री दो दिन में सीखेंगे कि कामकाज के दौरान कैसी ट्रांसपेरेंसी रखी जाए, तनाव को मैनेज कैसे करें, फाइल कैसे और कौनसी चलती है, बजट क्या होता है और विभाग के अंदर खरीदी कैसे की जाए, कि कोई आरोप न लगे। साथ ही उठने-बैठने के तरीकों को सिखाया जा रहा है, जिन मंत्रियों को लंबा समय हो गया है, लेकिन अभी भी बजट, खरीदी, फाइल मूवमेंट और अन्य चीजों को कम समझते हैं। उन्हें इस पाठशाला में ट्रैनिंग दी जा रही है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में मोहन सरकार के मंत्रियों की 2 दिवसीय पाठशाला का आयोजन हो रहा है, जहां पाठशाला के दूसरे दिन भी सीएम डॉ. मोहन यादव समेत तमाम मंत्रियों ने पाठशाला में पहुंचकर कार्य अध्य्यन किया.