एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में मना MLA गोलू शुक्ला का जन्मदिन, युवाओं ने दी बधाई

अपने कर्मठ अंदाज के लिए सियासत में बेहद खास पहचान रखने वाले युवा विधायक गोलू शुक्ला का जन्मदिन समर्थकों ने उत्साह के साथ मनाया, जहां शुक्ला के जन्मदिन पर विधानसभा 3 के कार्यकर्ता विधानसभा एक में नजर आ रहे थे.
युवाओं को भक्ति मार्ग पर अग्रसर करने वाले युवा विधायक गोलू शुक्ला के जन्मदिन पर विधानसभा एक में अलग उत्साह देखने मिला, जहां विधानसभा 3 की जनता बड़ी संख्या में विधानसभा एक में नजर आ रही थी. इस दौरान युवाओं ने अलग-अलग तरीके से अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अपने कर्मठ अंदाज के लिए सियासत में बेहद खास पहचान रखने वाले युवा विधायक गोलू शुक्ला का जन्मदिन समर्थकों ने उत्साह के साथ मनाया, जहां शुक्ला के जन्मदिन पर विधानसभा 3 के कार्यकर्ता विधानसभा एक में नजर आ रहे थे.