MP Assembly Election 2023: राऊ विधानसभा में सक्रिय हुए अभिषेक जाट, जनसमस्या का कर रहे समाधान

इंदौर की राऊ विधानसभा में अभिषेक जाट जनता की समस्याओं पर फीडबैक लेते नजर आ रहे हैं, वे क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जाते नजर आ रहे हैं, जहां उनके सामने हर वर्ग के व्यक्ति अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं, इसी कड़ी में जब वे राउ की अहिरखेड़ी पहुंचे तो यहां पर उन्हें समस्याओं का अंबार मिला।
दरअसल, राऊ विधानसभा के अहीरखेड़ी में काफी दिन से लोग परेशान थे, जिन्होंने गंदगी से लेकर पानी की समस्या समेत अन्य परेशानियों को लेकर गुहार लगाई थी, लेकिन उनकी परेशानियों ने कम होने का नाम नहीं लिया, इसी बीच युवा नेता अभिषेक जाट देर रात अहीरखेड़ी के लोगों के बीच पहुंचे, जहां पर जनता ने अपनी समस्याओं से उन्हें रुबरु कराया।
वहीं युवा नेता अभिषेक जाट ने लोगों की समस्याओं के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं को जिम्मेदार बताया और नरकीय जीवन जीने पर लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। अहीरखेड़ी के लोगों को समस्याओं से कब निजात मिल पाएगी, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन युवा नेता अभिषेक जाट की राऊ विधानसभा में सक्रियता को लेकर सियासी गणित गड़बड़ाने लगे हैं।