Bhopal दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पार गर्मा गया है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां अनुराग ठाकुर में मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, झूठी गारंटी, झूठी कांग्रेस, झूठा इनका शासन रहा. हिमाचल ठगा, कर्नाटक ठगा, राजस्थान भी ठगा. जहां-जहां गारंटी दी वो कभी पूरी नहीं की. वायदा किया था 1500 देंगे, हिमाचल में झूठ बोला. 1 लाख लोगों को रोजगार नहीं दे पाए. हिमाचल में कहा था 2 रुपए गोबर खरीदी की गारंटी फेल. 300 यूनिट बिजली फ्री की गारंटी फेल. बागवानों को दी गई गारंटी फेल हुई. मुफ्त इलाज की गारंटी फेल. कांग्रेस फेल. कांग्रेस की गारंटी भी फेल, झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, एमपी में राहुल ने बोला था किसान कर्ज माफ, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार की गारंटी फेल. कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस को तुलना तो करनी होगी. एमपी में महिला सम्मान, राजस्थान में अपमान, यहां सम्मान वहां अपमान, देश में सबसे ज्यादा महिला अपराध राजस्थान में हुआ. राजस्थान में पति के सामने बलात्कार जैसी कई घटनाएं हैं. एमपी में लालड़ी बहना, राजस्थान में लूट गई बहना.