MP Assembly Election 2023 की तैयारी, चुनाव आयोग ने संभाला मैदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है, इस बार 5 करोड़ 52 लाख वोटर मध्यप्रदेश की नई सरकार चुनेंगे, जिसमें 18 लाख 86 हजार नए मतदाताओं का भी योगदान होगा, मध्यप्रदेश के प्रवास पर आई चुनाव आयोग की टीम ने यहां राजनीतिक दलों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठके कर चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
चुनावी तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि एमपी में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी हो गई है, वरिष्ठ नागरिक ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें, इसके लिए खास व्यवस्था की गई है, आयोग ने मतदान के लिए जो व्यवस्था की है, उसके तहत एक परिवार के सभी सदस्यों का मतदान एक ही पोलिंग बूथ पर होगा, संवेदनशील केंद्रों पर पैरामिलिट्री बलों को तैनात किया जाएगा, जो पहले आएगा, उसका वोट पहले पड़ेगा।
अबकी बार चुनाव आयोग पूरी तरह से अलर्ट है, जिसमें तैयारी की गई है कि धन-बल और बाहुबल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, 50 प्रतिशत से अधिक पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी, इसके साथ ही घर से पोलिंग बूथ की दूरी दो किलोमीटर से अधिक नहीं होगी, इस बार 6 हजार 180 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ऊपर है।