MP News: कालापीपल के BJP कार्यकर्ताओं ने किया प्रत्याशी चयन का विरोध, कार्यालय पर किया प्रदर्शन
कालापीपल विधानसभा से भाजपा ने घनश्याम चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया है। जिसका विरोध शुरू हो गया है। कालापीपल विधानसभा से क्षेत्रीय नेताओं को टिकट देने की मांग को लेकर पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा की, पार्टी के पदाधिकारियो को 25 क्षेत्रीय नेताओं के नाम दिए थे, और यह आग्रह किया था कि जो क्षेत्र में विगत कई वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं उन्हें ही पार्टी टिकट दे। बाबजूद इसके पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को टिकिट दे दिया है, जिससे बीजेपी के नेता कार्यकर्ताओ में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता बाहरी प्रत्याशी को बर्दाश्त नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि अगर संगठन में जल्दी प्रत्याशी नहीं बदला तो पूर्व विधायक सहित अन्य जितने योग्य प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लडेंगे।