BJP के टिकट वितरण पर CM Shivraj का बयान, कही ये बात
BJP के टिकट वितरण पर सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कहा की, भारतीय जनता पार्टी ने अपने टिकटों का वितरण कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम स्वर्णिम, समृद्ध और विकसित मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए काम करेंगे। मध्य प्रदेश को देश के तीन प्रमुख राज्यों की अर्थव्यवस्था में शामिल करने के लिए हम काम कर रहे हैं।
इसी उद्देश्य से 25-26 दिन हम सब कार्यकर्ता दिन-रात काम करने में जुटेंगे। जनता के समर्थन और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की महाविजय सुनिश्चित करेंगे। मैं भी काम में जुट गया हूं। कार्यकर्ता साथी और हमारा सम्पूर्ण नेतृत्व भी काम में जुटा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व व प्रदेशाध्यक्ष वी.डी शर्मा के मार्गदर्शन में पूरी टीम काम कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम भारी विजय इस चुनाव में प्राप्त करेंगे।