MP Assembly Election 2023 में BJP देगी मुस्लिमों को टिकट, कुछ ऐसी है चुनावी रणनीति
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा ने अपने सारे आला नेताओं को झोंक दिया है, लेकिन अबकी बार सीएम के फेस क्लियर नहीं किया गया है, जबकि पिछले चुनावों में इसके उलट था, इस सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया, इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम को बीजेपी को टिकट देने पर भी उन्होंने स्थिति को साफ किया।
एमपी में बीजेपी विधानसभा चुनाव में उतर चुकी है, अबकी बार मध्यप्रदेश बीजेपी के सारे आला नेता किला लड़ाते दिख रहे हैं, पिछली बार की तरह इस बार सीएम फेस के रुप में तस्वीर साफ नहीं की गई है, जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया और उन्होंने कहा कि, यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व तय करता है, उसी रणनीति के हिसाब से पार्टी चुनाव में आगे बढ़ती है।
इसी तरह अबकी बार मुस्लिम को भाजपा का टिकट देने का सवाल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ किया कि सीट की परिस्थिति के हिसाब से टिकट का वितरण होता है, हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास के नारे पर चलती है। बता दें भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी और इसके बारे में उन्होंने कहा कि इसके जरिए जनता के बीच जाकर भाजपा पार्टी के लिए माहौल बनाने का काम करेगी।