MP news: डॉ. विक्रांत भूरिया ने BJP प्रत्याशी भानू भूरिया को बताया गुंडा, बोले- इलाज कर दूंगा

झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर स्थानीय विधायक कांतिलाल भूरिया और यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने मोर्चा खोल दिया, और सरकारी कार्यक्रम के नाम पूरा बीजेपी का कार्यक्रम होने की बात कह डाली, वहीं अब आदिवासी इलाके में इस कार्यक्रम को लेकर सियासत गर्माने की संभावना है, क्योंकि इन इलाकों में कांग्रेस काफी समय से अपनी पकड़ बनाने में जुटी है।
मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भाजपा के उम्मीदवार भानू भूरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी काफी अचंभित है, कि ये टिकट कैसे ले आया। वहीं उन्होंने भानू भूरिया को झाबुआ जिले का वसूली किंग बता दिया, और कहा कि इसी के दम पर उसे टिकट दिया गया है।
इसी दौरान कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने भी भाजपा के कार्यक्रम में सरकारी तंत्र के इस्तेमाल का आरोप लगा दिया, और कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारियों और अन्य अधिकारियों को भीड़ जुटाने के काम में लगाया गया था। अपने बयानों में विक्रांत भूरिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का भी जिक्र किया, साथ ही उन्होंने भानू भूरिया को गुंडा बताते हुए, खुद को डॉक्टर बताया और कहा कि ऐसे लोगों को अच्छी तरह इलाज करना जानता हूं।