Sehore news: BJP में बगावत, घोषित प्रत्याशी का विरोध, बदलने की उठाई मांग

(सीहोर से कमल पांचाल की रिपोर्ट)
सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सिहोर की आष्टा विधान सभा सीट पर भाजपा ने कांग्रेस के टिकट से तीन बार हारे गोपाल इंजिनियर के नाम का शनिवार को ऐलान किया है, और तब से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की आष्टा विधान सभा में भाजपा के प्रत्याशी का जमकर विरोध हो रहा है, जहां एक ओर सोशल मिडिया पर लोग भाजपा पर टिकट बेचने के आरोप लगा रहे है तो वहीं दूसरी ओर वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का टिकट कटने से इनके समर्थकों में आक्रोश नजर आ रहा है, तो वहीं वर्षों से भाजपा और संघ में पेठ बनाकर कार्य करने वाले कैलाश बगाना को टिकट नही मिलने से इनके समर्थक भी ठगा हुआ महसूस कर रहे है।
लिहाज़ा रविवार को विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय और टिकट के दावेदार कैलाश बगाना ने अलग अलग स्थानों पर बैठक अयोजित कर भाजपा संगठन के इस फैसले के खिलाफ़ बगावत करते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग की नही तो परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली।