Indore: चार धाम यात्रा पर MLA रमेश मेंदोला, अपने हाथों से बनाया रेत का शिवलिंग

दादा दयालु यानि MLA रमेश मेंदोला अक्सर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आते हैं, जहां अब एक बार फिर दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला की शिव भक्ति चार धाम यात्रा के दौरान देखने मिली है, जहां दादा दयालु ने अपने हाथों से रेत की शिवलिंग बनाकर गंगा जल से अभिषेक किया है.
दादा दयालु इन दिनों चार धाम की यात्रा पर हैं, जहां से उनकी भक्तिभाव के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं. दादा दयालु का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दादा दयालु अपने हाथों से रेत की शिवलिंग बनाकर गंगा जल से उसका अभिषेक करते नजर आ रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला अक्सर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आते हैं, जहां अब एक बार फिर दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला की शिव भक्ति चार धाम की यात्रा के दौरान देखने मिली है, जहां दादा दयालु ने अपने हाथों से रेत की शिवलिंग बनाकर गंगा जल से अभिषेक किया है.