एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP Assembly Election 2023: BJP की दूसरी लिस्ट तैयार, इन 40 उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट!

MP Assembly Election 2023 को लेकर भाजपा ने टिकट को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट तैयार कर ली है, सूत्रों के मुताबिक कोर ग्रुप की बैठक में 40 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए गए है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट की रेस के भाजपा सबसे आगे नजर आ रही है, बीजेपी  ने अपनी दूसरी लिस्ट तैयार कर ली है, जिसमे करीब 40 नामों को तय कर दिया गया है, सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर 2018 में भाजपा को हार मिली वहा भाजपा ने उम्मीदवार तय कर दिए है, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के चुनाव समिति की बैठक के इन नामों को लेकर आलाकमान और प्रदेश नेतृत्व के बीच मंथन के बाद नाम तय कर दिए गए है।

सूत्रों के मुताबिक दूसरी लिस्ट में जिन विधानसभा सीट पर टिकट तय हुए है उन उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है। ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह, बुरहानपुर से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, ग्वालियर की डबरा सीट से इमरती देवी, मुरैना से रघुराज कंसाना, भिंड के लहार से अमरीश गुड्डू
छतरपुर की राजनगर सीट से घासीलाल, छिंदवाड़ा सीट से बंटी साहू का नाम लगभग तय है। तेंदूखेड़ा (नरसिंहपुर) से सांसद राव उदयप्रताप सिंह का नाम आया है, लेकिन यह नाम दूसरी सूची में रखा जाए या नहीं, यह बाद में तय होगा। सैलाना से संगीता चारेल है,भितरवार से कौशल शर्मा और मोहन सिंह राठौड़ का नाम आगे है। राजगढ़ से अमर सिंह यादव या प्रताप मंडलोई का नाम है। प्रमुख रूप से छिंदवाड़ा, राजगढ़, धार और झाबुआ की सीटों पर बात हुई है। बीजेपी विशेष रणनीति के तहत बीते विधानसभा चुनाव में हारी 103 सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित कर रही है। पार्टी ने ऐसी सीटों पर 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब बाकी सीटों पर नाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button