MP news: कैलाश विजयवर्गीय के कड़क बोल, शूर्पणखा से की कांग्रेसियों की तुलना
BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ा बयान दिया , विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के नेता शूर्पणखा की तरह भेष बदलकर आपके पास आएंगे, लेकिन आपको कमल का बटन दबाकर इनकी नाक कटना है।
अपने बेबाक बयानों से सियासत में सनसनी मचाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ द्वारा कथा का आयोजन करवाने पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेसी शूर्पणखा की तरह भेष बदलकर आपके पास वोट मांगने आएंगे, लेकिन आपको कमल का बटन दबाकर ऐसे बेहरूपियों की नाक कटना है।
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत शिवपुरी के कोलारस विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला।
कुल मिलाकर देखा जाए तो कैलाश विजयवर्गीय अपने कड़क बयानों से ना सिर्फ विपक्ष पर हमलावर है, बल्कि जनता को शिवराज सरकार की उपाधियां भी अनूठे अंदाज में बता रहे है।