MP में दूसरे राज्यों से आए विधायकों की ट्रेनिंग शुरू, 230 सीटों का जानेंगे हाल
मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में 230 बाहरी विधायकों की फौज उतर रही है। यह विधायक सात दिन बिताकर सारे समीकरण तैयार करेंगे। सप्ताह भर तक विधान सभाओं में रहकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। बाहरी विधायकों का काम पूरी तरह से गोपनीय रहेगा।
बाहरी विधायक स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेंगे। इनकी रिपोर्ट से चुनावी नई रणनीति की एबीसीडी तय होगी। गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के विधायकों की भोपाल में एक दिवसीय विशेष ट्रेनिंग आज से राजधानी भोपाल के निजी रिसोर्ट मे शुरू हुई।
इस एक दिवसीय प्रवासी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उदघाटन केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने किया। इस प्रशिक्षण वर्ग को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेताओं ने संबोधित किया।
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भाजपा की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। विकास जन कल्याण गरीब कल्याण को लेकर आम जनता के बीच जा रहे है। मध्य प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक उत्साह की लहर है।