MP News: 20 अगस्त को MP दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, कुछ ऐसा है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल और ग्वालियर दौरे पर आएंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल एवं ग्वालियर प्रवास पर आएंगे, जहां वे दोपहर 12:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे। इसके बाद 12:25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 20 वर्ष के रिपोर्ट कार्ड का लॉच करेंगे। अमित शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। आप 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। शाह 3.55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचंकर वृहद पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। 5.20 बजे पिन्टो पार्क गायत्री नगर, ग्वालियर में संपर्क अभियान में भाग लेंगे। शाम 5.50 बजे होटल आदित्याद में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। शाह शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल और ग्वालियर दौरे पर आएंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.