एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP की पॉलिटिक्स में कप्यूटर बाबा की एंट्री, बोले- कांग्रेसी भी सनातनी है
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में धर्म की सियासत जारी है। चुनाव प्रचार के दौरान मजहबी सियासत में अब कंप्यूटर बाबा की एंट्री हो गई है। धर्म को लेकर कंप्यूटर बाबा ने बड़ा बयान दिया है।
कप्यूटर बाबा ने कहा कि, बीजेपी सरकार में सनातन धर्म की दुर्गति हुई है। मठ, मंदिर, गौ माता, संत, सन्यासी सब दुखी है। मां नर्मदा की भी बीजेपी सरकार ने सुध नहीं ली है। मतदाता अब बीजेपी को सबक सिखाएंगे। दो दशकों के कार्यकाल में बीजेपी ने सिर्फ धर्म का सहारा लिया है। बीते चुनाव में कांग्रेस को जनता का साथ मिला था। गद्दारों के कारण सत्ता का तख्ता पलट हुआ था।
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि, कांग्रेस ने राम पथ गमन, मां सीता का मंदिर जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया था। कांग्रेसी भी सनातनी है। हिंदुओं को बरगलाने का काम बीजेपी कर रही है।