Indore news: मंत्री तुलसी सिलावट की प्रेस वार्ता, सरकार के गिनाए काम
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच इंदौर में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। यहां सिलावट ने सरकार के द्वारा किए गए कामों को गिनाया है.
मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट के साथ मंत्री प्रतिनिधि अशोक गोयल, प्रवक्ता गोविंद मालू, आलोक दुबे समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, कमजोर वर्ग को रोजगार प्रदान करने हेतु संत रविदास स्वरोजगार योजना प्रारंभ की गई. साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना को भी प्रारंभ किया गया।
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, जो भारतीय जनता पार्टी बोलती है। वह करती है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच इंदौर में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने अभय प्रशाल स्थित संभागीय मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। यहां सिलावट ने सरकार के द्वारा किए गए कामों को गिनाया है.