Dewas में गायत्री राजे पवार ने दाखिल किया नामांकन, रैली निकालकर दम दिखाया
नवरात्रि की नवमी के पावन दिन देवास विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामंकन दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़े से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामंकन दाखिल किया.
देवास विधानसभा की बात करें तो यहां तीन दशक से अधिक समय से भाजपा का कब्जा है. दिवंगत तुकोजीराव पवार ने जीत का जो इतिहास बनाया था, उसे तोड़ने में कांग्रेस विफल रही. भाजपा के चुनावी मैनेजमेंट और मजबूत संगठन के आगे कांग्रेस कमजोर साबित हुई, और यही कारण है कि भाजपा जीतती गई. वर्तमान में तुकोजीराव पवार की पत्नी गायत्री राजे पवार देवास विधायक हैं, जिन्हें एक बार फिर बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है, जहां पवार ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो नवरात्रि की नवमी के पावन दिन देवास विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामंकन दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़े से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामंकन दाखिल किया.