Indore news: 8 माह का बच्चा लेकर ड्यूटी के लिए पहुंची शिक्षिका को कलेक्टर ने घर लौटाया
17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 16 नवंबर के सुबह नेहरू स्टेडियम से मतदान दल अलग-अलग पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए, जहां मतदान दलों में सरकारी कर्मचारियों की बड़ी संख्या नजर आ रही थी। इस मतदान दल में एक युवा शिक्षिका अपनी ड्यूटी पूरी करने पहुंची थी, जहां शिक्षिका अपने साथ अपने आठ माह के बच्चे को लेकर आई थी। वहीं जैसे ही कलेक्टर इलैया राजा टी को इस बात की जानकारी लगी, वैसे ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शिक्षिका की ड्यूटी निरस्त करवा दी।
मतदान ड्यूटी निरस्त होने पर शिक्षिका खुश नजर आ रही थी, जहां इसके लिए उन्होंने कलेक्टर इलैया राजा टी का आभार व्यक्त किया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो युवा शिक्षिका अपने आठ माह के बच्चे को लेकर चुनाव ड्यूटी निभाने पहुंची थी, जहां इस शिक्षिका पर जैसे ही कलेक्टर इलैया राजा टी की नजर पड़ी, वैसे ही उन्होंने युवा शिक्षिका की समस्या को समझते हुए तत्काल प्रभाव से ड्यूटी निरस्त करवाई। वहीं ड्यूटी निरस्त होने के बाद युवा शिक्षिका ने कलेक्टर का आभार जताया है।