एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore की विधानसभा-3 से पिंटू जोशी, 5 से सत्यनारायण पटेल और महू से रामकिशोर शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
राजधानी दिल्ली में हाईकमान के मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जहां इंदौर की विधानसभा-3 से दीपक पिंटू जोशी, विधानसभा-5 से सत्यनारायण पटेल, और महू विधानसभा से रामकिशोर शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। आखिरकार वो समय आ ही गया जब एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, वहीं अब कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए नेता चुनाव मैदान संभालेंगे, जहां प्रत्याशी चयन के बाद अब कांग्रेस की चुनावी तैयारी भी रफ्तार पकड़ेगी। कांग्रेस ने गुरुवार की देर रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की है।