एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Dewas से प्रदीप चौधरी, धार से प्रभा गौतम और जावद से समंदर पटेल कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231013-WA0003.jpg)
राजधानी दिल्ली में हाईकमान के मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जहां देवास से कांग्रेस ने प्रदीप चौधरी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बदनावर से भंवर सिंह शेखावत को टिकट दिया गया है। धार से कांग्रेस ने प्रभा गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं मनावर से डॉ. हीरालाल अलावा को टिकट दिया गया है।
आखिरकार वो समय आ ही गया जब एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, वहीं अब कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए नेता चुनाव मैदान संभालेंगे, जहां प्रत्याशी चयन के बाद अब कांग्रेस की चुनावी तैयारी भी रफ्तार पकड़ेगी। कांग्रेस ने गुरुवार की देर रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की है।