MP news: कमलनाथ को रावण जैसा दिखाने पर बवाल, कांग्रेस ने साइबर सेल में दिया आवेदन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले दशहरा त्यौहार पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ को रावण बता दिया। उन्होंने कल दशहरा पर्व के अवसर पर सोशल मीडिया में कमलनाथ का एक फोटो जारी किया था जिसमें उन्होंने उनके दस सिर दिखाकर दस घोटालों के नाम लिखे थे।
इस बात से नाराज होकर कांग्रेस ने धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए आशीष अग्रवाल के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत की है। दरअसल कल मंगलवार को बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कमलनाथ का फोटो पोस्ट किया जिसमें उनके दस सिर दिख रहे हैं। उनके हर सिर के नीचे छापों में मिले 281 करोड़, न्यूक्लियर सीक्रेट लीक, ट्रांसफर घोटाला जैसे 10 घोटाले गिनाए। साथ ही लिखा- रावण का दहन इस दशहरे करेंगे MP के सनातनी। इस पोस्ट से आहत होकर कांग्रेस ने बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस मामले में कहा कि, हमें उम्मीद है कि न्याय नहीं मिलेगा। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद कार्रवाई जरूर होगी।