MP Assembly Election 2023: BJP ने बताया ‘चुनावी हिन्दू’, नाराज कमलनाथ ने किया तीखा पलटवार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनावी हिन्दू बताने पर एक बार फिर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपाई आजकल मेरी आस्था और विश्वास की चिंता ज्यादा कर रहे है। उनके दिलों दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नहीं आता। भाजपाई मेरा नाम जपना छोड़, जनता का नाम जपें, देश में जनता ही जनार्दन है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा- भाजपाई आजकल मेरी आस्था और विश्वास की ज्यादा चिंता करते है। नए नए शब्द गढ़ रहे हैं, चुनावी पूजा, चुनावी भक्ति, पॉलिटिकल पाखंड और कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने का दंभ भर रहे हैं। भाजपाइयों के दिलो–दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नहीं आता। सरकार, उसके नुमाइंदे और भाजपाई मेरा नाम जपना छोड़ के, जनता का नाम जपें, जनता की भक्ति करें। देश में जनता ही जनार्दन है। जनता के हित में भाजपाई सरकार से अनुरोध है–
महंगाई का तिलिस्म तोड़ें,
बेरोजगारी का तिलिस्म तोड़ें,
भ्रष्टाचार का तिलिस्म तोड़ें,
भर्ती घोटालों का तिलिस्म तोड़ें,
50% कमीशन का तिलिस्म तोड़ें,
महिला अपराध का तिलिस्म तोड़ें।