OMG 2 के इस दृश्य पर गुस्सा हुए कथावाचक प्रदीप मिश्रा, बोले- तुम्हारे बाप को कचोरी मांगते हुए दिखाते
अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ओएमजी मूवी को लेकर दतिया से पण्डित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, फिल्म में शंकर भगवान को कचोड़ी की दुकान पर कचोड़ी मांगते हुए, बताया गया है। कभी तुम्हारे बाप को कचोरी मांगते हुए दिखाते तो मुझे बड़ी प्रशंसा होती। देवा दी देव महादेव को तुम दरवाजे पर भीख मांगते हुए दिखा रहे हो। हमको पसंद नहीं है महाराज।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पार्थिव ईश्वर शिव महापुराण की कथा 10 अगस्त से 14 अगस्त तक दतिया के भंडार रोड स्थित न्यू जेल परिसर मैदान में जारी है। इस कथा के संरक्षक प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा है। वही शिवभक्त कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन की आंकड़े के मुताबिक शिव भक्तों की संख्या कथा के दूसरे दिन तकरीबन 4 लाख से अधिक पहुंच गई है।