MP में गूंजा महंगाई का मुद्दा, प्याज के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस ने संभाला मैदान
मध्यप्रदेश चुनाव में प्याज की महंगाई का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्याज के महंगे दाम को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
दिवाली से पहले एक बार फिर आम आदमी की जेब पर भारी झटका लग रहा है….प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस चुनावी साल में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर है….कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने कांग्रेस के अन्य प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ गले में प्याज की माला पहनकर बढ़ती हुई प्याज़ की कीमतों पर अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज करवाया….
प्रेसवार्ता में डॉ रागिनी नायक ने कविता गाकर भाजपा सरकार पर मंहगाई को लेकर तंज कसा…उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्याज आम लोगो को खून के आंसू रुला रहा है, टमाटर 200 पार और प्याज 80 से 90 रूपए किलो बिक रहा है, जिससे आम जनता बेहाल हो रही है, बढ़ती महंगाई पर तंज कसते हुए रागिनी नायक ने कहा कि ये जनता के जख्मों में नमक लगाने का काम करते है।
रागिनी नायक के कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं दे रही है…गैस सिलेंडर की बढ़ती महंगाई पर अब स्मृति ईरानी नहीं कुछ नही बोल रही।
कुल मिलाकर चुनाव से पहले कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा लपकते हुए बीजेपी के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी है।