Indore news: देपालपुर में दिखा कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल का दम, अरुण यादव ने बढ़ाया हौसला
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब बीजेपी और कांग्रेस से दोनों ही दल अपना दम दिखा रहे हैं, जहां इंदौर के देपालपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटेल के कार्यालय शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे। वहीं कार्यालय शुभारंभ के साथ ही पटेल ने एक बार फिर देपालपुर में प्रचंड जीत का दावा ठोका है।
देपालपुर में आयोजित हुए कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता अरुण यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे, जहां यादव ने कार्यकर्ताओं में दम भरते हुए देपालपुर विधानसभा से जीत का रिकॉर्ड कायम करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल का हौसला भी बढ़ाया है।
कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,साथ उन्होंने अबकी बार भी पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ते हुए एक बार फिर देपालपुर विधानसभा से जीत का रिकॉर्ड कायम करने की बात कही है।
इस दौरान कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या पटेल की लोकप्रियता का बड़ा उदाहरण पेश कर रही थी।