एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, क्या तय हो गए MP के प्रत्याशी?
दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें एआईसीसी के ताजा सर्वे रिपोर्ट और एआईसीसी सचिवों के फीडबैक के आधार पर टिकट तय करने का फैसला हुआ है। अब तक जिलाध्यक्ष, प्रभारी, ब्लाॅक अध्यक्षों और प्रदेश चुनाव समिति के द्वारा दिए गए पैनल पर चर्चा हुई थी।
इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा की, स्क्रीनिंग कमेटी की जो बैठक हुई है उसमें जो भी चर्चा हुई है वह पूर्ण रूप से गोपनीय है। कौन नाम कटेगा कौन नाम रहेगा यह चर्चा का विषय नहीं है। कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर अजय सिंह ने कहा भाजपा के एक दो लिस्ट और निकल जाए 2, 4 सांसद और उतर जाए मैदान में उसके बाद हम अपनी लिस्ट निकलेंगे।