MP में BJP के लिए प्रचार करेंगे हाईटेक रथ, 219 रथों से 50 हजार सभाएं करने की तैयारी
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में डिजिटल प्रचार की शुरुआत की है, जहां बीजेपी के 219 रथ प्रदेशभर में सभाएं करेंगे, इस दौरान प्रदेशभर में 50 हजार रथ सभाएं होंगी, जहां बीजेपी के हाईटेक रथ मैदान पर उतरेंगे। रथ सभाओं के माध्यम से बीजेपी ने एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने की तैयारी है।
राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हाईटेक रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ प्रदेश के अलग-अलग संभागीय मुख्यालयों से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में डिजिटल प्रचार की शुरुआत की है, जहां बीजेपी के 219 रथ प्रदेशभर में सभाएं करेंगे, इस दौरान प्रदेशभर में 50 हजार रथ सभाएं होंगी, जहां बीजेपी के हाईटेक रथ मैदान पर उतरेंगे।