MP विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने संभाला मैदान, नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन
एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी ने कमर कस ली है, जहां बीजेपी के साथ भाजयुमो भी तैयार नजर आ रहा है. इसी के मद्देनजर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सियासत के गढ़ इंदौर आए, जहां उन्होंने विधानसभा एक में नव मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लिया.
विधानसभा एक के नरसिंह वाटिका में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होने आए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सम्मेलन में आकाश विजयवर्गीय, वैभव पवार, सौगात मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता नजर आ रहे थे.
सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा की क्या कुछ भूमिका रहेगी, इस पर अपनी बात रखी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी ने कमर कस ली है, जहां बीजेपी के साथ भाजयुमो भी तैयार नजर आ रहा है. इसी के मद्देनजर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सियासत के गढ़ इंदौर आए, जहां उन्होंने विधानसभा एक में नव मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लिया.