MP news: BJP नेता नानूराम कुमावत ने किया छड़ी पूजन, विधानसभा 5 में दिखाई सियासी शक्ति
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में इन दिनों छड़ी निशान निकाले जा रहे हैं, जहां विधानसभा पांच में निकाले जा रहे छड़ी निशान का बीजेपी नेता नानूराम कुमावत ने पूजन किया. इस दौरान कुमावत की सियासी शक्ति भी देखने मिली. साथ ही कुमावत ने वाल्मीकी समाजजनों का सम्मान भी किया.
बीजेपी नेता नानूराम कुमावत की ओर से विधानसभा पांच में निकाली जाने वाली छड़ी का पूजन किया गया. इस दौरान उन्होंने वाल्मीकी समाजजनों को सम्मानित भी किया. कुमावत की ओर से मिले प्यार और सम्मान पाकर सभी वाल्मिकी समाजजन बेहद खुश नजर आ रहे थे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में इन दिनों छड़ी निशान निकाले जा रहे हैं, जहां विधानसभा पांच में निकाले जा रहे छड़ी निशान का बीजेपी नेता नानूराम कुमावत ने पूजन किया. इस दौरान कुमावत की सियासी शक्ति भी देखने मिली. साथ ही कुमावत ने वाल्मीकी समाजजनों का सम्मान भी किया.