MP news: ‘वन नेशन – वन इलेक्शन’ पर बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- इससे लोकतंत्र मजबूत होगा
केंद्र सरकार एक देश-एक चुनाव को लेकर गंभीर दिख रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को 18 से 22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है. सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. इससे लोकसभा चुनाव का समय आगे बढ़ने की संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके.
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा की, विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हो, एक साथ चुनाव से देश को आर्थिक फ़ायदा होगा। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा, और समय की बचत होगी। विकास करने के लिए सरकार को ज्यादा समय मिलेगा। वन नेशन वन इलेक्शन की सोच अच्छी है।बीजेपी इसकी हमेशा से पक्षधर रही है।पीएम ने भी कई अवसरों पर इसकी चर्चा की है, और यह बात हमेशा चर्चा का विषय रही है।