MP news: ‘वन नेशन – वन इलेक्शन’ पर बोले VD Sharma- देश की व्यवस्था के लिए जरूरी
केंद्र सरकार एक देश-एक चुनाव को लेकर गंभीर दिख रही है. इसी सिलसिले में गुरुवार को 18 से 22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है. सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. इससे लोकसभा चुनाव का समय आगे बढ़ने की संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके.
इस संदर्भ में मप्र भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है। शुक्रवार को राजधानी में मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं वन नेशन वन इलेक्शन हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अंदर एक नहीं, पता नहीं कितनी ऐसी व्यवस्था की हैं, जो जनमत चाहता है। देश की व्यवस्था के लिए इनकी जरूरत है।