Indore news: EVM का द्वितीय रेण्डमाइजेशन, विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रवार आवंटित
इंदौर जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। इस रेण्डमाइजेशन के तहत ईव्हीएम जिसमें बेलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा वीवीपेट शामिल हैं मतदान केन्द्रवार आवंटित की गई। रेण्डमाइजेशन की यह प्रक्रिया राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार पाण्डे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस प्रेक्षक श्री संदीप सिंह, सामान्य प्रेक्षक अरविंद पाल सिंह संधू, विजय पाल सिंह, व्ही.जे. राजपूत, अश्विनी कुमार मिश्रा तथा अमित खत्री और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अभ्यर्थी/उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस बैठक में सभी की सर्वसम्मति से ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन मतदान केन्द्रवार किया गया। बताया गया कि जिले में कुल मतदान केन्द्रों के आधार पर 120 प्रतिशत बीयू, 120 प्रतिशत सीयू तथा 130 प्रतिशत वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। इसमें 20 प्रतिशत बीयू, 20 प्रतिशत सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व के रूप में रहेंगी।
इस दौरान जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2561 मतदान केन्द्रों पर रिजर्व सहित 3505 बीयू, 3068 सीयू तथा 3325 वीवीपेट का आवंटन किया गया। जिले के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 278 मतदान कन्द्रों में 333 बीयू, सीयू 333 एवं वीवीपेट 361, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में 314 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 376, सीयू 376 एवं वीवीपेट 408, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में 301 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 361, सीयू 361 एवं वीवीपेट 391, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में 193 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 231, सीयू 231 एवं वीवीपेट 250, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 में 212 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 254, सीयू 254, वीवीपेट 275, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में 364 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 873, सीयू 436, वीवीपेट 473, डॉ. अंबेडकर नगर महू विधानसभा क्षेत्र में 269 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 322, सीयू 322, वीवीपेट 349, राऊ विधानसभा क्षेत्र में 318 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 381, सीयू 381, वीवीपेट 413 तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 312 मतदान केन्द्रों के लिये बीयू 374, सीयू 374, वीवीपेट 405 का आवंटन किया गया।
द्वितीय रेण्डमाइजेशन ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस 2.0 से किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय इसकी जानकारी उपस्थित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को दी गई। ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर में मशीनों को Re-randomize कर आवंटन किया गया।