Sehore से BJP प्रत्याशी सुदेश राय का नामांकन दाखिल कराएंगे नरोत्तम मिश्रा, रैली में होंगे शामिल
सीहोर विधानसभा से दो बार के विधायक सुदेश राय तीसरी बार भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे है, और हैट्रिक मारने के इरादे से लगातार विधानसभा में जनता से संवाद कर रहे है। इस दौरान BJP प्रत्याशी सुदेश राय को जनता से खूब समर्थन और प्यार मिल रहा है। इस दौरान ग्रामीण जगह जगह सुदेश राय का स्वागत सम्मान कर रहे है। भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इस दौरान भाजपा के बड़े नेता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय के नामांकन में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान उम्मीद की जा रही है की भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय बड़ी संख्या में भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन कर सकतें है, और सीहोर विधान सभा के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओ के पहुंचने की भी संभावना है।
वहीं विधायक सुदेश राय ने एमपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा की, कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत है, और जनता का खूब समर्थन और प्यार मिल रहा है।