MP news: विधानसभा-4 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, राजा मंधवानी ने जीत का दावा ठोका
MP में विधानसभा चुनाव अब नजदिक है, जहां ऐसे में अब प्रचार-प्रसार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ रहा है. इस बीच सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा 4 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी ने जीत का दावा ठोंका है.
विधानसभा 4 में आयोजित हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रत्याशी राजा मंधवानी ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए अपनी जीत का दावा ठोंका है, जहां सम्मेलन में मंधवानी के साथ गोलू अग्निहोत्री, सुरेश मिंडा, अक्षय बम, राकेश यादव, प्रमोद टंडन और मनीषा शिरोडकर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव अब नजदिक है, जहां ऐसे में अब प्रचार-प्रसार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ रहा है. इस बीच सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा 4 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी ने जीत का दावा ठोंका है.