Sehore से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने भरी हुंकार, नामांकन के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन
सोमवार को सीहोर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने हजारों समर्थकों और कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पर्चा दाखिल करने निकले। इस दौरान शंशाक सक्सेना ने हजारों समर्थकों को एकत्रित कर शक्ति प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गों से हजारों समर्थकों की मौजूदगी विशाल नामांकन रैली निकाली गईं जिसमें हजारों की तादात में कांग्रेसी और सक्सेना समर्थक मोजूद रहे।
आपको बता दें की कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना वर्तमान में सिहोर के वार्ड 1 से जिला पंचायत सदस्य है वही चार बार के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पुत्र है, जिसके चलते अपने पिता रमेश सक्सेना के अनुभव और ग्रामीण इलाकों में मजबूत पकड़ के चलते शंशाक को जनता का खूब प्यार मिलता हुआ दिखाईं दे रहा है, और युवा चेहरा होने के चलते भी शशांक सक्सेना यूवाओ में खासे लोकप्रिय हो रहे है।
कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने बताया की विधानसभा के ग्राम अहमदपुर, से वाहन रैली शूरू हुइ जो दोराहा, श्यामपुर होते हुए नगर के लुनिया चौराहा पहुंची जहां से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के नेतृत्व में पैदल रैली निकालते हुऐ पुराना बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा से मुख्य बाजार होते हुए तहसील चौराहा पहुंची।
इस दौरान मिडिया से चर्चा करते हुऐ शंशाक सक्सेना ने ग्रामीण इलाकों से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार माना और कहा की इतनी संख्या में शामिल होकर लोगो ने मुझे ताकत प्रदान की है।
इस दौरान शंशाक सक्सेना ने अपनी जीत का दावा भी किया। बता दें की रेली में कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना के पिता पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, काग्रेस जिला अध्यक्ष डॉक्टर बलवीर तोमर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शंशाक के साथ-साथ पैदल चलते रहे और जनता से जीत का आर्शीवाद मांगते हुए दिखाईं दिए।