Sehore news: किंगमेकर की भूमिका में BJP के सुदेश, सन्नी के साथ आने से दोगुनी हुई ताकत

जन संघ परिवार के भाजपा नेता सन्नी महाजन का साथ मिलने के बाद दो बार के भाजपा विधायक और वर्तमान में बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय किंगमेकर की भूमिका पहुंच गए है, और सिहोर विधानसभा में सन्नी के साथ आने से अब बीजेपी के सुदेश राय काफ़ी मज़बूत स्थिति में नजर आ रहे है। लिहाजा सन्नी के साथ आने से जहां भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय की ताक़त दुगनी हो गईं है, तो वही दूसरी और सिहोर विधानसभा में भाजपा भी काफ़ी अच्छे हालत में पहुंचती हुई नजर आ रही है।
गौरतलब है की जन संघ से राजनीती करते आ रहे महाजन परिवार के गौरव सन्नी महाजन ने सिहोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं में अपनी अच्छी खासी पकड़ और लोकप्रियता बना रखी है, जिसके चलते सन्नी महाजन सिहोर जिले की राजनीति में बड़े नेताओं में शुमार है लेकीन अपने बागी सुरो के चलते भाजपा ने उन्हें अलबत्ता कोई मौका नहीं दिया, जिसके कारण सन्नी महाजन बीते चुनावो में निर्दलीय लड़कर भाजपा, कांग्रेस को अपने कद का अहसास कराते आए है।
लेकीन बीते कुछ समय से सिहोर विधायक भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय लगातार सन्नी महाजन की भूमिका को लेकर गंभीर नजर आ रहे है,
जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय ने किंगमेकर की भूमिका निभाते हुए सीएम शिवराज से नजदीकियों का लाभ लेते हुऐ सन्नी महाजन को साथ लेकर अपनी ताक़त को दुगना किया. और इसी के चलते शनिवार को मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर सन्नी महाजन ने सारी अटकलों पर विराम लगाकर इस चुनाव में भाजपा के सुदेश राय के साथ खडे रहकर सिहोर में भाजपा को पुनः विजय बनाने के उद्देश में जुट गए.
लाजमी है सन्नी का साथ मिलने के बाद अब सीहोर में सुदेश राय किंगमेकर के रुप में सामने आए है तो अब भाजपा प्रत्यासी सुदेश राय की ताकत भी दुगनी होती हुई नजर आ रही है और भाजपा के लिए भी हालत अच्छे दिखाई पड़ते है.