BJP ने लोकसभा चुनाव की तैयारी का आगाज किया, छिंदवाड़ा में CM शिवराज ने रैली कर दिया खास संदेश
प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली तक इन दिनों हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’। कई दावेदार दिल्ली में परिक्रमा में व्यस्त हैं। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निश्चिंत होकर नए लक्ष्य- लोकसभा के लिए जुट गए हैं। बीजेपी के इस अभियान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
गौरतलब है कि, प्रदेश के 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 163 सीटों पर जीत मिली है, लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सातों सीटों पर भाजपा को हार का सामना पड़ा है। छिंदवाड़ा संसदीय सीट भी कांग्रेस के कब्जे में है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री चौहान इस बार प्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा की झोली में डालना चाहते हैं। इसी सिलसिले में वे बुधवार को छिंदवाड़ा में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। गुरुवार को वह श्योपुर जिले के दौरे पर रहे।