MP news: सोनकच्छ में दम दिखा रहे कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन वर्मा, लगातार कर रहे जनसंपर्क
कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एक बार फिर सोनकच्छ विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं। वह सतत जनसंपर्क कर जनता से रूबरू हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी दिल ख़ोलकर उनका स्वागत करते दिखाई दे रहें हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि, यहां की जनता ने कई बार मुझे जिताया हैं, इन्होंने मुझे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखने दिया। इन गांवों ने हर बार मेरी मदद की हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की, राजेश सोनकर को सांवेर की जनता ने 2018 के चुनाव में नाकार दिया था। बीजेपी ने हारे हुए प्रत्याशी को अब सोनकच्छ भेज दिया हैं। सोनकच्छ की जनता रिजेक्टेड माल कभी पसन्द नहीं करती हैं। एक फिर कांग्रेस को जनता मौका देंगी व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एक बार फिर सोनकच्छ विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं। वह सतत जनसंपर्क कर जनता से रूबरू हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी दिल ख़ोलकर उनका स्वागत करते दिखाई दे रहें हैं।