Indore news: कैलाश विजयवर्गीय ने किए बड़ा गणपति के दर्शन, चुनाव प्रचार अभियान का आगाज
BJP की दूसरी सूची में कद्दावर नेताओं के नाम नजर आ रहे हैं, जहां सियासत के गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर की विधानसभा 1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाया गया है। विजयवर्गीय अंचल के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं, जहां विजयवर्गीय का प्रभाव मालवा-निमाड़ अंचल में देखा जाता है।
महाकाल दर्शन के बाद विधानसभा एक के बड़ा गणपति मंदिर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार सहित भगवान गणपति के दर्शन और पूजन किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने विधि-विधान के साथ भगवान गणेश का पूजन-अर्चन करवाया। यहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ पत्नी आशा विजयवर्गीय, पुत्र आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे थे।