Indore News: विधानसभा-4 से कांग्रेस ने राजा मंधवानी को दिया टिकट, सज्जन वर्मा ने दी बधाई
प्रदेश में कांग्रेस की पहली टिकट सूची जारी होते ही बयानों की बेबाकी भी देखने को मिल रही है, इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, बीजेपी के टिकट श्राद्ध पक्ष में आये थे कांग्रेस के टिकट नवरात्रि की मिठास के साथ आये हैं ये परिवर्तन का परिचायक है। वर्मा ने ये बात विधानसभा चार से कांग्रेस उम्मीदवार बनाये गए समाजसेवी राजा मंधवानी के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान कही।
विधानसभा4 से कांग्रेस प्रत्यशी बनाये गए समाजसेवी राजा मंधवानी को चुनावी समर में ऊर्जा देने के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी देवास से इंदौर पहुंचे और मंधवानी को जीत की रणनीति के साथ मैदान संभालने की सीख दी। इस दौरान सज्जन वर्मा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा ने राजा मंधवानी के साथ प्राचीन रणजीत हुनमान मंदिर पहुंचकर जीत का आशीर्वाद भी लिया।
रैली के रूप में पहुंचे नेताओं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा 4 में परिवर्तन की लहर का नारा भी बुलन्द किया। इस दौरान सज्जन वर्मा बोले कि नवरात्रि में कांग्रेस की पहली टिकट सूची आना भी परिवर्तन की लहर का संकेत है, जबकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा ने संगठन की शक्ति के साथ चुनाव लड़ने की बात कही और बीजेपी की अयोध्या को जनता की सीट बताया।
इस दौरान पूर्व पार्षद प्रीतम माटा, गुरजोत सिंह गिल, संदीप मंधवानी सहित कई कांग्रेस नेता और सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।