क्या MP में 3 दिसंबर को नहीं होगी मतगणना?, इस पार्टी ने दर्ज कराई आपत्ति
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। पांचो राज्यों के चुनाव की काउंटिंग निर्वाचन आयोग की ओर से 3 दिसंबर को रखी गई है। लेकिन अब इस तारीख पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। आजाद पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा। जहां उन्होंने गैस कांड की बरसी पर काउंटिंग पर आपत्ति दर्ज कराई। और इसे लेकर निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा।
पार्टी के सदस्यों का कहना है कि, इस दिन मध्य प्रदेश सहित देश और दुनिया में गैस कांड की बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है लेकिन जानबूझकर इस दिन चुनाव की काउंटिंग रखी गई है। जो सरासर गलत है। इसे एक दिन आगे बढ़ाने की मांग की गई है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। पांचो राज्यों के चुनाव की काउंटिंग निर्वाचन आयोग की ओर से 3 दिसंबर को रखी गई है। लेकिन अब इस तारीख पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।