MP में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 और 27 नवंबर को हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश में अब जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है, जहां प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मावठा गिरने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं मावठे के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा. मौसम वैज्ञानिकों की ओर से इंदौर और उज्जैन समेत प्रदेश के लगभग 15 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेशभर के मौसम में उलटफेर देखने मिल सकता है, जहां आगामी 3 से 4 दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की ओर से 26 और 27 नवंबर को पश्चिमी मध्यप्रदेश में मावठा गिरने की संभावना जताई जा रही है. यही कारण है की, इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, फिलहाल प्रदेश का मौसम देखें तो गुलाबी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है, जहां अब सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में अब जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है, जहां प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मावठा गिरने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं मावठे के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा.